Uncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

ग्राम मित्र एवं CRY पूरी पढ़ाई देश की भलाई

24 जून 2024 को टॉप इन टाउन कोरबा में ग्राम मित्र एवं CRY mumbai के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, शिक्षक, सामुदायिक मुखिया के साथ उच्च शिक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 12 गांव के एसएमसी सदस्य, मितानिन, पंच एवं सामुदायिक मुखिया लोगों ने भाग लिया।

संस्था के अध्यक्ष श्री मुनीव शुक्ला ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि संस्था द्वारा जिले के कोरबा एवं करतला ब्लॉक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्य कर रहे हैं उसी के तहत पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान की शुरूआत किया गया। यह 24 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसमें ब्लॉक , जिला एवं गांव में दीवार लेखन, संगोष्ठी, रैली यात्रा आदि का आयोजन किया जाएगा जिसमें 100% बच्चों का स्कूल में नामांकन हो विशेष कर लड़कियों का दाखिला हो। संगोष्ठी में सीएससी से श्री राकेश कौशिक जी ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार उल्लास कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वे करेगी और बच्चों को दाखिला कराएगी। इस साल ओपन स्कूल के माध्यम से तीन बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा एसएमसी सदस्य सुखवाड़ा देवी रतिया ने बताया कि हमारे स्कूल के आधारभूत संरचना को सुधारने की जरूरत है एवं बैठक में सभी सदस्यों को आने की जरूरत है बच्चों में मोबाइल की उपयोगिता सीमित करने की जरूरत है जिससे उनकी पढ़ाई हो सके। सभी बच्चों को 12वीं तक अनिवार्य रूप से पढ़ने की जरूरत है। सीडब्लूसी के पूर्व सदस्य संतोष कुमार देवांगन ने उन बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जिनके मां-बाप नहीं है जो घर से अलग है उनका शिक्षा कैसे हो तथा पलायन करने वाले बच्चों की शिक्षा कैसी हो । अग्रसेन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश एक्का ने उच्च शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बताया कि किस तरह से उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति किसी काम को कैसे अच्छे से कर पाते हैं । उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को उल्लेखनीय ढंग से करने की क्षमता कैसे आती है। उच्च शिक्षा से सिर्फ नौकरी ही नहीं जीवन में आगे बढ़ाने के गुण आते हैं। नो नॉलेज विदाउट कॉलेज की बात कही गई जिसमें कंप्यूटर डिग्री वाले गन्ना रस बेचने के उदाहरण दिए गए।

अंत में उपस्थित शिक्षक एसएमसी सदस्यों ने अपने-अपने गांव की समस्या को रखा जहां पर स्कूल में लाइट, पंखा, पानी आदि को सुधारने की जरूरत है तथा आभार प्रदर्शन मंजू कंवर करतला द्वारा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!