Uncategorized

मुख्य सड़क पर अतिक्रमण से लग रहा जाम

नो पार्किंग जोन घोषित लेकिन कोई असर नहीं विदिशा - मंडी बामोरा

विदिशा – मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से बस स्टेण्ड को जोड़ने बाली सड़क पर दिन मै कई बार जाम लग जाता है ये समस्या ट्रेनों के आने जाने के समय ज्यादा होती है बस स्टेण्ड से दुपहिए बाहन ओर कार ऑटो से जाम की स्थिति बन जाती है ये सड़क कुछ समय नो पार्किंग जोन घोषित हुई थी लेकिन फल सब्जी के ठेले ओर दुकानों के ग्राहकों के बाहन खडे होने से जाम की स्थिति बनती है रेलवे स्टेशन से बस स्टेण्ड को जोड़ने बाली सड़क पर दुकानदारो के चबूतरे रोड तक है रही सही कसर फल सब्जी के ठेले पूरी कर देते है इस सड़क पर मुख्यतः कुरवाई ओर आस पास के ग्रामो से आने बाले बाहन होते है जो समस्या बनते है रेलवे स्टेशन एक यही पहुंच मार्ग होने के कारण दिन मै कई बार जाम की स्थिति बनती है ग्राम पंचायत फल सब्जी बिक्रेताओं के लिए कोई नियत स्थान तय करे ओर उन्हें नियत स्थान पर ही ब्यापार करने के लिए सख्त कदम उठाये तभी बार बार लगने बाले जाम से बचा जा सकता है प्रशासन द्वारा चालानी कार्यबाही कर नो पार्किंग जोन मै बाहन खडे करने बालो पर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!