
‘ जिले में 104 करोड़ से बनेंगी नई सड़कें
जिले में 104 करोड़ की लागत से नई सड़कें । इन सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर शासन भेज दिए गए हैं । प्रदेश सरकार ने मंडल की प्रमुख जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगे थे । इसे लेकर जिले के सभी विधायकों ने अपनी – अपनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के प्रस्ताव भेजे हैं । इन सड़कों के नए सिरे से निर्माण एवं मरम्मत पर करीब 104 करोड़ रुपये खर्च । क्षेत्रीय विधायकों के प्रस्ताव पर प्रत्येक विधानसभा में छह – छह करोड़ की लागत से कुल 14 नई सड़कें बनाई जाएंगी । पुनर्निर्माण योजना में दस सड़कों की मरम्मत के लिए दो – दो करोड़ रुपये खर्च होंगे । लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी ने बताया कि जिले में सभी विधानसभाओं में नई एवं मरम्मत योग्य सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं । फिलहाल छह – छह करोड़ की धनराशि वाली 14 नई सड़कों एवं दस पुनर्निर्माण वाली सड़कों के प्रस्ताव शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया है ।