माननीय राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी जी ने जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुन्नम का किया दौरा इस उपलक्ष में 06 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से सुन्नम के लिए निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया 02 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि से बनने वाले सुन्नम गांव से बारो कण्डा रोड़ का शिलान्यास किया औ युवा कल्ब सुन्नम द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट जिला किन्नौर से।