- ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे
बेतुल मध्यप्रदेश
वंदे भारत डिजिटल लाईव टिवी रिपोर्टर राजेश नगदे के द्वारा बार बार न्यूज़ लगाने पर सारणी पुलिस आई एक्रशन में रोज सट्टा लिखने वाले पर हो रही कारवाई रोज जगह जगह मारे जा रहे छापे जिससे अब सट्टा पर अंकुश लगता दिख रहा है कुछ दिन से सारणी सहित पाथाखेड़ा में सट्टा फिलहाल बंद हे हर दिन किसी न किसी छोटे अखबार में एवं हमारे द्वारा सट्टा के खिलाफ आवाज उठाने का असर रंग लाया अब बगडोना बस्ती को छोड़कर फिलहाल खुलेआम सट्टा नहीं चल रहा