स्थान डग
जिलाझालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
मुस्लिमो ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी
डग,
मुस्लिम जन सोमवार को पठारी स्थिति ईदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज अदा करने हेतु एकत्रित हुए ,जहां शहर काजी निजामुद्दीन, अंजुमन सदर अमन खान ने जामा मस्जिद पेश इमाम हाफिज मुबारक अली को नमाज अदा कराने को कहा, इससे पूर्व शहर काजी को समाज जन बैंड बाजे के साथ उनके निवास से ईदगाह तक लेकर आए, हाफिज मुबारिक अली ने नमाज अदा कराने के बाद देश में अमन चैन की दुआ मांगी ,सभी ने एक दूसरे के गले लग कर मुबारकबाद दी, कुर्बानी की रस्म अदा की गई, ईदगाह पर तहसीलदार ,थाना अधिकारी, सरपंच प्रतिनिधि व सभी जनप्रतिनिधियों को भी समाज जनों में मुबारकबाद दी, शहर काजी निजामुद्दीन ने मुस्लिम जनों को कहा कुर्बानी अदा की जाएगी, आप सभी अपने मन का मेल , नफरत के बीज कुर्बान कर, सभी से आप भाई चारा, बना कर रखें, शहर काजी के निवास पहुंचने पर कुंड के मंदिर महंत ने काजी व समाज जनों का इत्र पान कर इस्तकबाल किया,