स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
*सदगुरु कबीर ने दुनियां को दिखाया अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश*
*विपरीत समय में पाखंड और अंधविश्वास के खिलाफ किया जन जागरण* *-धर्मराज मेहरा*
डग,चोमेहला के समीप गुराड़िया झाला में संत कबीर सेवा समिति के तत्वाधान में सदगुरु कबीर प्रकटोत्सव समारोह एवं कबीर आश्रम / धर्मशाला भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आयोजन समिति के दिलीप मेहर अध्यापक ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय मेहर समाज महासंघ राज. के प्रदेशाध्यक्ष धर्मराज मेहरा ने की, मुख्य अतिथि विधायक कालूराम मेघवाल और विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल भड़का रहे।
दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार प्रसिद्ध कबीर भजन गायक नारायण सिंह सिसोदिया ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी, देर तक सैंकड़ों की संख्या में कबीर अनुयाई भजनों का आनंद लेते रहे बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही । भूमि पूजन संत श्री जीवन साहेब के सानिध्य में हुआ । वक्ताओं ने कबीर के जीवन और विचारधारा पर प्रकाश डाला । समारोह में सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष दानू सिंह सिसोदिया,पूर्व सरपंच रमेश चंद राठौर, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष संजय जैन,सुवांसरा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामसिंह मेहर,मंदसौर मेहर समाज के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह मेहर, मंदसौर के अध्यक्ष शंभू लाल पंवार, प. स. सदस्य सुरेंद्र सिंह, उप सरपंच ईश्वर टेलर, बालू सिंह समाजसेवक आदि अतिथियों का भी समिति की ओर से फूल मालाओं और साफे बंदी कर स्वागत सत्कार किया गया। मंच संचालन व्याख्याता नारायण लाल और प्रभुलाल मेहर द्वारा किया गया। विधायक मेघवाल ने नवनिर्माण के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की । बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समिति के शंभूदयाल अध्यापक,प्रभुलाल साहेब,शंकर लाल अध्यापक,बालूराम समेत वरिष्ठ और युवा टीम ने सफल आयोजन के लिए सराहनीय प्रयास किए और आभार व्यक्त किया।