
पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से घनश्यामभाई सुथार ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
— विश्व रक्तदान दिवस विशेष।
वड़ोदरा। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़े तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो वडोदरा के जिला उपाध्यक्ष घनश्यामभाई सुथार ने विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान करके मरीज की जान बचाई।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए संगठन के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा मनीषा पाण्डेय ने बताया कि घनश्यामभाई सुथार लगातार सामाजिक सेवा कार्यों में लगे रहते हैं और उन्होंने इस बार के विश्व रक्तदान दिवस पर वड़ोदरा में रक्तदान करके एक मरीज की जान बचाई।
बता दें कि एनजीओ पीडब्लूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से परमशक्ति धाम, अयोध्या में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण करा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज