
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन वड़ोदरा टीम में जरूरतमंदों में वितरण किया भोजन प्रसाद
— सामाजिक सेवा कार्य अभियान।
वड़ोदरा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो गुजरात के वडोदरा टीम ने जरूरतमंदों में भोजन प्रसाद का वितरण किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा मनीषा पाण्डेय ने बताया कि संगठन के बिंदु तुषार मांडविया के नेतृत्व में वड़ोदरा टीम में जरूरतमंद लोगों में भोजन प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर बिंदु तुषार मांडविया र के साथ उनके परिवार के सभी लोग तथा सहेलियां उपस्थित रहीं।
अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज