मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा में आज दिनांक 13/6/2024/ को ग्राम सभा हुई संपन्न बैठक में ग्रामवासियों ने बड़ चडकर भाग लिया साथ ही सरपंच सचिव से जनता ने सरपंच सचिव से सवाल पूछते हुए सभी ग्राम पंचायत में कराए गए करू का हिसाब मांग करते हुए पूछा गया जो हितग्राहियों को पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्राम के लोगो ने बताया की एक साल से मजदूरों को मजदूरी का पैसा मजदूरों को नहीं मिला है साथ ही कई काम आधुर है और पूरा पैसा खत्म हो गया है जबकि अभी तक काम का भुगतान नही हुआ है
आखिर कहां जा रहा सरकारी पैसा कोन खा रहा है हितग्राही को क्यों नहीं मिल रहा हैं पूर्ण लाभ जनता है परेशान कब तक चलेगा भ्रष्टाचार का जाड जमाया हुआ है आखिर कब होगा जा कब मिलेगा न्याय
आपको बता दें ग्राम पंचायत पलेहरा में भ्रष्टचार का जड जमाया हुआ है सरकारी पैसा को हजम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं सरपंच सचिव
ग्राम के सभी जनता ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार उचित कार्यवाही कर जांच करने की मांग की है
ग्राम सभा बैठक में उपस्थित सरपंच सरस्वती पांड्रो उप सरपंच गुड्डी बाई भारतीय एड बुकेट अशोक मरावी एवं समस्त पंच व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे