
सांसद बनने के बाद पहली बार जैसलमेर पहुंचने पर उम्मेदाराम बेनीवाल का भव्य स्वागत हुआ
– सांसद बेनीवाल ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को दिया
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर। नवनियुक्त सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को पहली बार जैसलमेर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी थे। जब जैसलमेर शहर में प्रवेश किया तो कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमरदीन फकीर व पूर्व विधायक रूपाराम मेघवाल के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले बेनीवाल क़े जोधपुर से सुबह रवाना होने के बाद 12 मील बड़ली, लोरडी, पुनियों की ढाणी, बम्बोर,ढाढनियाँ, बालेसर, कलाऊ फांटा, भणियाणा, पोकरण, रामदेवरा, लाठी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह स्वागत किया।
इस दौरान आयोजित मुख्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि इस चुनाव में जिले क़े समस्त कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मिलजुल कर चुनाव लड़ा जिसकी बदौलत 10 साल बाद कांग्रेस पार्टी की इस सीट से वापसी हुई। उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय समस्त मतदाताओं व इंडिया गठबंधन के साथी सभी कार्यकर्ताओं को देता हूं जिन्होंने दिन रात मेहनत कर सारे मन मुटाव भुलाकर एक होकर चुनाव लड़ा जिससे यह जीत हासिल हुई साथ ही उन्होंने कहा कि थार के भाईचारे को क़ायम रखते हुए आपसी तालमेल से चुनाव लड़ा और इस अपणायत को आगे भी क़ायम रखना है। बेनीवाल ने कहा कि आपकी उम्मीदों व भरोसे पर खरा उतरने के मेरे प्रयास रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अटके हुए कार्यों को पुरा करवाने के प्रयास किये जाएगे। जिसमें जैसलमेर में पर्यटन स्थल और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देना, सोलर हब और अन्य उद्योग के प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राथमिकता देना, लंबे समय से जैसलमेर बाड़मेर कांडला भाभर गुजरात रेलवे लाईन की मांग को पूरा करवाने, एअरपोर्ट को निरंतर चालू रखने, मूलभूत सुविधाओं किसानों की लंबित समस्याओं, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पुरजोर तरीके से पैरवी करके पूर्ण करवाने का प्रयत्न करूंगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा हम कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों की एकजुटता, मजबूती और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव जीता है और जो आगे जारी रहेगा। बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा आमजनता के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता आमजनता की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा इसी उम्मीद से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत के तौर पर समर्थन देकर सत्ताधारी पार्टी को करारा जवाब दिया है।
इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, प्रदेश कांग्रेस सचिव लक्ष्मणसिंह गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, कांग्रेस नेता फतेह खान शिव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह, सेवादल जिलाध्यक्ष खट्टन खान, आरएलपी नेता थानसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द भार्गव, खंगारसिंह राजमथाई सहित कई कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
जैसलमेर पहुंचने से पहले नव निर्वोचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने रामदेवरा पहुंच लोकदेवता बाबा रामदेव समाधि स्थल के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, साथ ही क्षेत्र में सुख–शांति, समृद्धि और अमन शांति की कामना की।
इससे पहले बेनीवाल ने भणियाणा पहुंचने पर किसान नेता, समाजसेवी स्व. खरथाराम जाखड़ के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। और मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व.चौधरी खरथाराम चौधरी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अथक प्रयास मुझे हमेशा ही प्रेरणा देते है उनको याद करते हुए क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रेरणादायी नवीन प्रयास करूँगा। इस दौरान जैसलमेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, भणियाणा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह गोदारा, सरपंच राजेन्द्र जाखड़, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, प्रभुपुरा सरपंच सवाईराम सऊ, थानसिंह राजपुरोहित, शेरगढ़ उप प्रधान बाबूराम बैरड़, पदमपुरा सरपंच प्रेम गोदारा, पूर्व सरपंच खंगारसिंह राजमथाई सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।