Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कटनी -रीवा नेशनल हाईवे 30 मैहर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर एक आरोपी व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया

कटनी -रीवा नेशनल हाईवे 30 मैहर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर एक आरोपी व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया

मैंहर पुलिस जिला मैंहर

पुलिस अधीक्षक महोदय मैंहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली मैंहर श्री अनिमेष द्ववेदी के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही –

 विवरण–

   दिनांक 3/6/ 24 को फरियादी मंदसौर से आयशर गाड़ी क्रमांक rj 09 ge 0144 में लहसुन भरकर कोलकाता जा रहा था, दिनांक 04.06.24 को रात्रि में करीब 2:15 बजे मैहर के पास गाडी खड़ा किए था, उसी समय एक क्रीम कलर की कार में सवार तीन लोग उतरकर मेरी गाड़ी का गेट खोल कर मुझे नीचे उतार लिये , और चाकू की नोक पर मेरे साढ़े आठ हजार रूपए लूट लिए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मैहर में अपराध क्रमांक 498 /24 धारा 392 आईपीसी कायम किया गया, टीम गठित कर आरोपी व घटना में प्रयुक्त कार की पहचान कर तलाश की गई घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है l आरोपी धर्मेंद्र पटेल उर्फ लल्ली पिता राजेश पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी रतहरा थाना सामान जिला रीवा को गिरफ्तार कर लिया गया है l

गिरफ्तार नाम पता आरोपी- 

धर्मेंद्र पटेल उर्फ लल्ली पिता राजेश पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी रतहरा थाना सामान जिला रीवा ।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, उप निरीक्षक अशोक सिंह सेंगर ,प्रधान आर अनिल सिंह, राघवेंद्र सिंह, आरक्षक संजय तिवारी ,रविंद्र मिश्रा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!