नीमच। जिला चिकित्सालय में नेत्र विशेषज्ञ के रूप में सेवारत डॉक्टर संगीता भारतीय को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा सीएमएचओ पद का प्रभार दिया गया है।उल्लेखनीय है कि डॉक्टर संगीता भारतीय पिछले 25 वर्षों से शासकीय चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। वे लगातार जिला चिकित्सालय की बेहतरी के लिए भी अपना योगदान देती आई है। कोविड के समय डॉ संगीता भारतीय की सेवाएं काफी सराहनीय रही। नीमच में सेवाभावी नेत्र विशेषज्ञ के रूप में वे एक खास पहचान रखती है। सीएमएचओ का प्रभार मिलने पर डॉक्टर संगीता भारतीय को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों, परिचितों और परिजनों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है