भीषण गर्मी में यातायात पुलिस की अनोखी पहल, शीतल जल से गले को तर करते हुए आमजन मानस से की हीट बेब से बचाव की अपील
*ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और वाहन में बैठी सवारियों को मुहैया कराई जा रही ठंडा पानी और इलेक्ट्रॉल*
अम्बेडकर नगर
भीषण पड़ रही गर्मी के चलते शहर भर में चौराहे-चौराहे पर खड़े रहकर यातायात की ज़िम्मेदारी निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए यातायत प्रबन्धन द्वारा एक शानदार पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत ड्यूटी पर खड़े कर्मचरियों ओर सवारियों के लिए यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव द्वारा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कई स्वास्थ्य संबंधी सामाग्री मुहैया कराई जा रही है।इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी सुचारू रूप से कर सकें और और पुलिसकर्मी स्वस्थ भी रहे, इसके चलते प्रबंधन द्वारा पुलिसकर्मियों को ठंडा पानी, इलकेट्रॉल, ग्लूकोस अन्य चीजें मुहैया कराई जा रही है और लोगों को इस चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए भी कहा गया।