आलोक घिंटाला युवा कांग्रेस सचिव नियुक्त
श्री गंगानगर (राकेश घिंटाला) विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आलोक घिंटाला को प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।घिंटाला की नियुक्ति युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बी वी ने की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में युवा कांग्रेस के कई पदों के सफल निर्वहन तथा पार्टी के लिए जिम्मेदारी व निष्ठा पूर्वक काम के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के चमत्कारिक एवं देश भर में पार्टी को सत्ता सीन कर भारत को भय,भूख, बेरोजगारी तथा धर्मांधता से निकाल कर एक धर्म निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक व आधुनिक भारत बनाने की कड़ी के लिए युवाओं को मौका देकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दर्जन भर निष्ठावान कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।घिंटाला की नियुक्ति पर उनके समर्थकों व प्रशंसकों ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष नेताओं का आभार जताया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुह मिठा कराया तथा लोगों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आलोक की नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।घिंटाला लाडनूं उप खंड के ग्राम कसुंबी जाखला के निवासी हैं और राजनीति के साथ सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं और जयपुर में अध्ययन रत है।