Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंफर्रुखाबाद

जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण करनें के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद सूत्र : जिले क़े कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डॉक्टर वी.के. सिंह की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मतगणना की व्यवस्था दुरस्त और चाक-चौबंद करानें के कड़े निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना आगामी 4 जून को कृषि उत्पादन मंडी समिति सातनपुर में सम्पन्न होगी, उन्होंने इसके सम्बन्ध में सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नही होगा।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर लिया गया है| जिलाधिकारी ने मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, इसके साथ ही मतगणना में लगे अन्य अधिकारियों को भी उनके दायित्व के संबंध में जानकारी दी गई।अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापपति, नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह  आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!