सीकर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी गोयल द्वारा उपकारागृह, फतेहपुर का निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष द्वारा रालसा द्वारा कारागृह के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार विभिन्न मापदंडों के संबंध में उपकारागृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 33 विचाराधीन बंदी उपस्थित मिले। उपकारागृह पर बंदियों की सहायतार्थ संचालित विधिक सहायता क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याओं कारागृह में साफ–सफाई मेडिकल बैरक रसोई घर भोजन की गुणवत्ता तथा किसी बंदी के पास विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं होना इत्यादि के बारे में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपकारापाल रामचन्द्र शर्मा, पैनल एडवोकेट विद्याधर सैनी, पीएलवी सायर सिंह व उपकारागृह का स्टाफ मौजूद रहा।