मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म. प्र. अनुपम राजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी म. प्र. अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सतर्कता बनाए रखें और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें।
मतगणना स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधन उपलब्ध रहे। तेज गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी, कूलर ,पंखे , मेडिकल किट,एम्बुलेंस, अग्निशामक यंत्र, फायरब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं कर लें । बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। पावर बैकअप प्लान और जनरेटर आदि की व्यवस्था भी रखें ।