

कांठ (मुरादाबाद, यूपी) पंकज कुमार। सोमवार को जनपद मुख्यालय मुरादाबाद में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने जिले भर के सभी प्रतिष्ठान, होटल, सिनेमा हॉल, कोटिंग सेंटर, अस्पताल, अपार्टमेन्ट्स आदि में फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी सिटी सहित उप जिलाधिकारियों को प्रतिष्ठान, होटल, सिनेमा हॉल, कोटिंग सेंटर, अस्पताल, अपार्टमेन्ट्स में फायर सेफ्टी संबंधी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करने के दिये निर्देश। अग्नि शमन अधिकारी मुरादाबाद को अग्नि संबंधित घटनों पर तत्काल कैसे काबू पाया जा सके, इस संबंध में मॉक ड्रिल कराने के के लिए कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने की जनसामान्य से अपील की कि चार धाम यात्रा पर जा रहे यात्री अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य ही कराएं। ताकि चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का विवरण भी प्रशासन के पास सुरक्षित हो सके। इस बैठक में एसपी ग्रामीण आईपीएस संदीप कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह वीरवाल आदि कई अधिकारी मौजूद रहे।
