
हत्या के आरोपी के घर मे लगी आग
घर की गृहस्थी जलकर हुई
खाक
प्रतापगढ़ लीलापुर- थाना लीलापुर के सिंधौर हरिहरपुर ग्रामसभा में लगभग अपराह्न 8:30 बजे हत्या के आरोपी शारुख ,सोहैल पुत्र अब्दुल मजीद के घर मे आग लग गयी आस पास के लोग जब धुँवा उठता हुआ देखे तो सभी लोग आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड वालो को सूचित किया और 112 नंबर के साथ स्थानीय पुलिस को भी सूचना दिया जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुचती तब तक आस पास के लोग आग बुझाने में जुट गए
देखते ही देखते लगभग 10 से 15 मिनट में स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड, 112 भी मौके पर पहुंच गयी आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल न पहुचती तो आग आस पास के घरों को भी अपने आगोश में ले लेती।
घटनास्थल पर एसएचओ नरेंद्र सिंह एसआई राजानाती दिवान अजय पीआरवी सौरभ पांडेय मौजूद रहे ।