
इण्डिया गठबंधन बनायेगी बहुमत के साथ अगली सरकार-प्रमोद तिवारी
लालगंज के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में मतदान करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
लालगंज में मीडिया से बातचीत करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को छठवें चरण के चुनाव में प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालगंज स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय पर अपने मत का प्रयोग किया। अपनी बेटी प्रो. डॉ. विजयश्री सोना के साथ अपना मत डालने सांसद प्रमोद तिवारी पूर्वान्ह ग्यारह बजे नगर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि छठवें चरण के चुनाव का रूझान पूरी तरह से इण्डिया गठबंधन को बहुमत के दो सौ बहत्तर के आंकडे पर पहुंचा चुका है। उन्होनें दावा किया कि अगले चरण में इण्डिया गठबंधन को तीन सौ से अधिक सीटें हासिल हो जाएंगी। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्होनें देश के विकास और एकता तथा एक साफ सुथरी सरकार और संविधान की मजबूती के लिए अपने मत का राष्ट्रीय हित में सार्थक प्रयोग किया है। वहीं गृह जनपद प्रतापगढ़ में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल की भारी जीत का दावा करते हुए मौजूदा भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को दो से ढ़ाई लाख मतों से पराजित होने का भी ऐलान किया। उन्होनें कहा कि सांसद संगम लाल गुप्ता की जनता के अपमान को लेकर कार्यशैली से प्रतापगढ़ में भाजपा से ज्यादा संगम लाल के खिलाफ जनता में आक्रोश है। एक अन्य सवाल के जबाब में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़ के विकास में राजा दिनेश सिंह तथा राजा अजीत प्रताप सिंह जैसे राजघरानों का भी गहरा योगदान रहा है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का राजा महाराजाओं पर दिया गया बयान जिले की जनता को चुभ गया। उन्होनें राजा भइया को लेकर पूछे गये सवाल में कहा कि जिले में रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के समर्थकों की बड़ी तादात है। ऐसे में राजा भइया के समर्थकों में अनुप्रिया पटेल के बयान को लेकर गुस्से में आना स्वाभाविक है। उन्होनें बीजेपी के निवर्तमान सांसद पर यह भी तंज कसा कि उन्होनें रोते हुए जिस तरह से जातिवाद का जहर उगला वह भी उनकी पराजय का जनता के बीच निर्णय लेने का एक बड़ा कारण बनकर सामने आया। पत्रकारों के सवाल के जबाब में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ गरिमा के विपरीत बयानबाजी की वह प्रधानमंत्री पद की शोभा के विरूद्ध मोदी का आचरण देश के सामने आया। उन्होनें कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी तथा चुनावी चंदा घोटाले और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार की कमजोरी पर जबाबदेही के बजाय पीएम मोदी कभी पाकिस्तान तो कभी धर्म और जाति के नाम पर मतों के धु्रवीकरण में लगे रहे। एक सवाल के जबाब में विपक्ष के उपनेता एवं कांग्रेस स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव तो पांच जून के बाद राष्ट्रपति भवन में गठबंधन की सरकार बनवा रहे होंगे, यह मोदी जी को तय करना है कि वह गठबंधन की नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या फिर जिस तरह वह चुनौतियों से मुंह फेरा करते हैं उसी तरह कहीं और बैंठेगे। उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव को लेकर सीटों के बाबत विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा यूपी में डबल डिजिट क्रास कर ले तो भी आश्चर्यजनक होगा। वार्ता के दौरान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय मौजूद रहे।