Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशमुरैना

पोरसा। ग्राम परदूपुरा की टीम को हराकर सिंह पुरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट जीता। विगत दिनों से जारी अंडर 21 क्रिकेट टूर्नामेंट

पोरसा। ग्राम परदूपुरा की टीम को हराकर सिंह पुरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट जीता। विगत दिनों से जारी अंडर 21 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए फाइनल मैच में सिंहपुरा ने परदुपुरा की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीता। फाइनल में पहले खेलते हुए परदूपुरा ने 14 ओवर में 116 रन का स्कोर किया। जिसे सिंहपुरा टीम ने 11 वे ओवर में मैच जीत लिया। टूर्नामेंट आयोजनकर्ता भोलू तोमर, करू तोमर, अभिषेक बैश, भोलू बैश और किशन तोमर आदि शामिल रहे। व्यवस्थापको में बटलर भाई,जीतू तोमर ,सीकू तोमर, सहदेव तोमर एवं अंपायरिंग में सौरव परमार और समाज सेवी भूपेंद्र तोमर(मनशुके) शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!