पति सहित जिपंस पर मुकदमा दर्ज
हरदुआगंज । हरदुआगंज देहात में मंगलवार दोपहर महिला प्रधान और उनके पति सहित अन्य लोगों को पीटने के मामले में जिला पंचायत सदस्य और उनके पति सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है । ग्राम प्रधान पिंकी देवी के पति राजकुमार मंगलवार को अपने प्लॉट पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे । उनका आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमारी पति वीरपाल सिंह दिवाकर सहित भीकम सिंह पुत्र राम सिंह , लकी पुत्र भीकम सिंह , करन पुत्र होरीलाल व विवेक समेत अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया । उनसे बचकर राजकुमार भागे तो फायर झोंका , जिसमें उनके पति बाल – बाल बचे । इसके बाद हमलावर घर में घुस आए और पति सहित परिवार वालों को पीटा ।
हरदुआगंज । हरदुआगंज देहात में मंगलवार दोपहर महिला प्रधान और उनके पति सहित अन्य लोगों को पीटने के मामले में जिला पंचायत सदस्य और उनके पति सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है । ग्राम प्रधान पिंकी देवी के पति राजकुमार मंगलवार को अपने प्लॉट पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे । उनका आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमारी पति वीरपाल सिंह दिवाकर सहित भीकम सिंह पुत्र राम सिंह , लकी पुत्र भीकम सिंह , करन पुत्र होरीलाल व विवेक समेत अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया । उनसे बचकर राजकुमार भागे तो फायर झोंका , जिसमें उनके पति बाल – बाल बचे । इसके बाद हमलावर घर में घुस आए और पति सहित परिवार वालों को पीटा ।