25 मई से दो जून तक नौतपा में रहेंगी प्रचंड गर्मी : पूर्णानंदपुरी
अलीगढ । ज्येष्ठ मास में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही ग्रीष्म ऋतु के अत्यंत गर्म दिनों नौतपा की शनिवार से शुरुआत होने जा रही है । वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष स्वामी पूर्णानंदपुरी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार ये नौ दिन दान पुण्य के रूप में विशेष महत्त्व रखते हैं । नौतपा के दौरान किए गए दान पुण्य से पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है । उन्होंने बताया कि रोहिणी चंद्रमा का नक्षत्र है और सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से चंद्रमा की शीतलता कम हो जाती है । इस अवधि में सूर्य धरती के और भी करीब आ जाता है , इसलिए नौ दिन तक भीषण गर्मी होती है । इस बार रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश 25 मई को प्रातः 03:15 मिनट पर होगा । इसी दिन से नौतपा दो जून तक रहेगा , लेकिन आठ जून को 1:04 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के रहने से प्रचंड गर्मी देखने को मिलेगी ।
.