ऑटो – स्कार्पियो में भिड़ंत , आठ यात्री जख्मी
अलीगढ़ । रामघाट रोड स्थित पीएसी से पहले मॉल के सामने बुधवार देर शाम ऑटो रिक्शा और स्कार्पियो की भिड़ंत में आठ यात्री जख्मी हो गए । इस दौरान दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़कर भाग गए । पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है । दोनों वाहन थाने में खड़े करा दिए हैं । बताया गया है कि ऑटो अतरौली से शहर आ रहा था । तभी शहर की ओर से जाती स्कॉर्पियो से भिड़ंत हो गई । इसके बाद दोनों चालक भाग गए । इस दुर्घटना में ऑटो सवार अतरौली की सीमा , उसका पति अनिल , विशाल , कर्केथल की मनोरमा , विकास , अली नगर का बबलू , सफेदपुरा का हरीश व शमशाद जख्मी हो गए । इन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया गया । जहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया है ।