शाजापुर, 20 मई 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज समयसीमा पत्रों एवं विभागीय समन्वय की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन-2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण होने पर सभी जिला अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मतगणना संबंधी आवश्यक निर्देश सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इसके पश्चात कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की वर्तमान स्थिति के बारे में पीएचई कार्यपालन यंत्री, सीएमओ एवं सीईओ से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट होने की संभावना हो, वहां पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये तथा पेयजल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक स्त्रोत का भी चिन्हांन करें। साथ ही उन्होंने पानी के दुरूपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र के नदी-नालों की साफ-सफाई, गाद आदि कार्य जनसहयोग के माध्यम से बरसात आने के पूर्व कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने बताया कि शाजापुर जिला भूजल दोहन की श्रेणी में अतिदोहित है एवं प्रतिदिन पेयजल का संकट गंभीर होता जा रहा है उक्त समस्या से निजात पाने के उद्देश्य से जिले में भूजल पुनर्भरण के कार्यो को प्राथमिकता से किया जाना अतिआवश्यक है। इसके लिए शाजापुर जिले में वर्षा काल के पूर्व जनजागरूकता के माध्यम से ग्रामीणों को जोड़कर भूजल पुनर्भरण के लिए गली प्लग/बोल्डर नाला बंधान के कार्यो का जनसहयोग से क्रियान्वयन किया जायेगा। कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि बरसात से पहले उक्त कार्य प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए अभी से ऐसे स्थानों का चयन ग्रामीणों, सरपंचों, सचिवों, वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से सुनिश्चित करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न की चेकिंग कर 31 मई तक हटाने की कार्यवाही करने, दुर्घटना संभावित स्थानों का चयन करने, खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानों पर खराब गेहूं का वितरण नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर निरीक्षण करें। इस दौरान उन्होंने गेहूं उपार्जन की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन के परिवहन में कोई भी अंतर नहीं आना चाहिये। इस दौरान कलेक्टर ने सेग्रीगेशन, कोर्ट में लंबित प्रकरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों की मरम्मत, सीएम हेल्पलाइन, संबल, राजस्व, जनजातीय कार्य विभाग आदि के कार्यों की भी समीक्षा की।