शाजापुर।
सकल पंच क्षत्रिय राठौर समाज शाजापुर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन लालघाटी स्थित दुर्गा गार्डन पर किया गया । जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के मीडिया प्रभारी राजा राठौर ने बताया कि इस वर्ष 25 जोड़े विवाह बंधन में बंधें। विवाह के लिये वर वधू का आगमन सोमवार सुबह से आना प्रारंभ हो गया था। मुख्य कार्यकम। दोपहर 3 बजे तक चला।विवाह समिति के अध्यक्ष अशोक राठौर एमपीबी ने बताया कि चिलचिलाती दोपहर में भी लगभग 7 हजार से ज्यादा समाज जानो ने पधार कर कार्यकम की शोभा बढ़ाई।सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन समाजजन के आपसी सहयोग से संपादित किया गया। विवाह के दौरान समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिग राठौर ने var वधू को अश्रीवाद प्रदान किए।
मेरिट में आए छात्र-छात्राओं का भी किया गया सम्मान
विवाह सम्मेलन में इस बार जो छात्र-छात्राएं 80% से उत्तीर्ण हुए हैं ऐसे छात्र-छात्राओं का सम्मान भी समाजजन द्वारा किया गया। मंच पर शाजापुर राठौर समाज के अध्यक्ष अनोखी लाल राठौर सहित वरिष्ठ जन मौजूद थे।
।
लगभग सात हजार से अधिक समाजजन हुवे एकत्रित
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समिति के उक्त आयोजन में इस बार भी इंदौर ,उज्जैन, आगर, देवास, राजगढ़ जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्र से लगभग सात हजार से ज्यादा समाज जन इस ऐतिहासिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आयोजन में समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ राठौर समाज के प्रदेश प्रभारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने शाजापुर सकल पंच राठौर समाज और सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति शाजापुर ने हर्ष व्यक्त किया है।