हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील की जहां मार्च ,अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी से रहवासी पानी के लिए परेशान होने लग जाते है वही दूसरी ओर नगर के अधिकांश जलस्त्रोत सूखने की कगार पर रहते है वही नगर की एक मात्र कंठाल नदी में पानी खत्म होने से गाय ,बैल आदि जीव जंतुओं को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पढ़ता है लेकिन इस बार भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा की पहल पर उनके द्वारा जिला कलेक्टर ,सांसद और कुंडालिया डेम उपयंत्री को 11 मई को एक मांग पत्र के माध्यम से ये मांग की गई थी की कुंडालिया डेम का पानी अगर सुसनेर की कंठाल नदी में छोड़ दिया जाए तो जीव जंतुओं को पीने का पानी और इस भीषण गर्मी में नगर के अधिकांश सूखे जलस्रोत रिचार्ज होने लगेंगे उसके बाद उपयंत्री द्वारा 16 मई को ही कुंडालिया परियोजना पाइप लाइन से नगर की एक मात्र कंठाल नदी में पानी छोड़ दिया गया
जिससे मई माह में भी नगर वासियों के जलस्त्रोत रिचार्ज होने लगे और जीव जंतुओं को कंठाल नदी में प्यास बुझाने का पानी भी मिल गया वही नगर के अधिकाश मोहल्लो में रहवासियों के जलस्रोतों में पानी खत्म हो गया था वो वापिस से चालू हो गए सुसनेर से वंदे भारत से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,