Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

गोली मारकर हत्या मामले में पांच आरोपी दोषी करार, भूमि सर्वे के दौरान खेत में हुआ था हुआ था विवाद, 2022 की घटना.. तरुण कुमार की रिपोर्ट शेखपुरा से

टाइटल : शेखपुरा जिला में चर्चित निसार खान हत्याकांड में सोमवार को स्थानीय सिविल कोर्ट ने पांच आरोपियों को दोषी करार किया, भूमि सर्वे के दौरान खेत में हुआ था विवाद, 2022 की घटना, आरोपियों को लेकर जाती पुलिस…
👉 शेखपुरा/ चर्चित निसार खान हत्याकांड / पांच आरोपियों को दोषी करार : शेखपुरा जिला के चर्चित निसार खान हत्याकांड में सोमवार को स्थानीय सिविल कोर्ट ने पांच आरोपियों को दोषी करार करते हुए लंबी सुनवाई और गवाही के बाद जिला जज पवन कुमार पांडे ने अभियुक्त को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में सभी को जेल भेज दिया गया. बताते चले की 6 जनवरी 2022 को भूमि बंदोबस्ती विभाग की ओर से किया जा रहे सर्वे के दौरान अरियरि थाना क्षेत्र के अरयरी गांव में बदमाशों ने निसार खान नामक किसान की हत्या कर दी थी।
👉 बताते चले की हत्या कर्मियों के सामने खेत में नापी के दौरान गोली मार दी गई थी। घटना के बाद मृतक के बेटे इस्फाक खान ने अरियरी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई थी इसमें 6 लोग के ऊपर पिता की हत्या का आरोप लगाया गया था। इस मामले को लेकर जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि अरियरी गांव मनोबरखान, इलियास खान, मुंशिफ खान और नवादा जिला निवासी नौशाद खान को दोषी करार दिया है। उन्होंने आगे बताया कि मामले की एक अन्य आरोपी के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। वहीं सजा को लेकर फैसला अगली सुनवाई में होगी।
👉 इसे भी पढ़ें : बदमाशों ने मालगाड़ी पर पत्थर बाजी गार्ड जख्मी, पीएमसीएच रेफर किया गया शेखपुरा में दो अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!