
आधा दर्जन के खिलाफ गंभीर धाराओं में क्रास केस
लालगंज, प्रतापगढ़। मवेशी के विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ गंभीर धाराओं में क्रास केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के मधुकरपुर निवासी श्रीनाथ की पत्नी सीता देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती सोलह मई को शाम साढ़े छः बजे मवेशी चराने के विवाद में विपक्षी गाली देते हुए हमलावर हो उठे। विपक्षी गांव के रामदेव के पुत्र मेवालाल तथा मेवालाल की पुत्रियां रूचि व खुशी ने लाठी डण्डे से उस पर हमला कर दिया। पीडिता ने शोर मचाया तो आरोपियो ने उस पर गंभीर प्रहार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विपक्षी मेवालाल समेत तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की मेवालाल की पुत्री खुशी वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि विवाद को लेकर श्रीनाथ की पुत्री फूलमती तथा पत्नी कटरहिन व जयप्रकाश की पत्नी रेखा देवी ने उसे लाठी डंडे से मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपियों ने गाली देते हुए जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फूलमती समेत तीन के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज एवं धमकी का केस दर्ज किया है।