एक अंतराल के बाद पुनः रायसेन के आसपास शेर की मौजूदगी ने लोगों को किया चिंतित,
रायसेन वन परिक्षेत्र के अंतर्गत खरबई वीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में तेदुपत्ती तोड़ने गए नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव को शेर ने अपना शिकार बना लिया , आसपास के लोगों द्वारा देखा गया कि मनीराम के दोनों पैर गायब हैं ।
लोगों द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग का अम्ला मौके पर पहुंचा , परिवारजनों का आरोप है कि लंबे समय से शेर की उपस्थिति की शिकायत के बाबजूद भी वन विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई ।
मौके पर रायसेन एस. डी. ओ. सुधीर पटले, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश पाटीदार , डिप्टी सरजन सिंह पहुंचे और वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बात की जांच की जा रही कि पीड़ित व्यक्ति पर किस जंगली जानवर द्वारा हमला किया गया , वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग प्रारंभ की गई।