*जिले के गांव बमोरा का जमीन विवाद मामला, जीरन पुलिस ने प्राणघातक हमले को लेकर साधारण धाराओं में दर्ज किया प्रकरण, पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार*
प्रभु सिंह बन्जारा
कि खबर प्राप्त जानकारी के अनुसा
🇮🇳✍️🇮🇳
👇👇👇👇👇👇
नीमच। जीरन थाना अंतर्गत गांव बमोरा में 13 मई को हुए जमीन विवाद में एक महिला प्रेमलता पाटीदार गंभीर घायल हो गई थी। जीरन पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले प्रेमशंकर पाटीदार एवं राहुल पाटीदार के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था। लेकिन पीड़ित पक्ष के परिजन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उचित न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का कहना हैं कि पुलिस ने प्रकरण में जो धारा लगाई हैं उससे हम संतुष्ट नहीं हैं।
गांव बमोरा में 13 मई को सुबह करीब 06 बजे अपने घर के सामने की सड़क पर जाते हुए महिला प्रेमलता पाटीदार पर उनके ही पड़ोसी प्रेमशंकर एवं राहुल ने अपने मकान की छत से बड़े-बड़े पत्थरों से प्राणघातक हमला कर दिया था। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे रैफर किया गया। वहीं इस वक्त महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। वर्तमान में यह महिला श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के आईसीयू में जीवन और मृत्यु के बीच झूल रही हैं।
इस प्रकरण में ध्यान देने योग्य बात यह है कि थाना जीरन की पुलिस ने साधारण धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं। जबकि यह हत्या का प्रयास है जो कि सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल के ताजातरीन फोटोग्राफ से स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है तथा ग्राम पंचायत की सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाई की मांग की हैं।
विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं आरएसएस के शिवनारायण गेहलोद ने निजी चिकित्सालय में जाकर मौत से जूझ रही महिला के हालचाल जाने एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।