Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरेंलखनऊ

विदेश जाने वालो से मेडिकल जांच के नाम पर लूट खशोट का अड्डा बना गया है लखनऊ


लखनऊ। विदेश जाने के नाम पर होने वाले मेडिकल हर चार पांच लोगों में से एक को सीने में दाग के दिखा कर अनफिट कर दिया जाता है।
रिपोर्ट में कुछ भी नहीं लिखते पर मुंह से बोल देते हैं अनफिट
जब आप नौकरी के लिए विदेश जाते हैं तब विदेश जाने से पहले आपका मेडिकल जांच होता है ,अगर आप मेडिकल में फिट होते हैं, तो आप जा सकते है लेकिन यदि आपका मेडिकल किसी भी कारण अनफिट होता है ,तो आपका विदेश जाने का सपना अधूरा रह जाता है ,आप कह सकते है विदेश में नौकरी करने जाने के लिए आपका मेडिकल का फिट होना भी बेहद महत्वपूर्ण । मेडिकल जांच के फुल बॉडी चेकअप में यूरिन टेस्ट, आंख और कान की जांच, ब्लड शुगर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, कैंसर टेस्ट, ब्लड टेस्ट आदि किए जाते हैं । लेकिन आजकल विदेश जाने वालों के लिए लखनऊ में मेडिकल जांच लूट खसोट का धंधा बन गया है। हर चार लोगों में एक व्यक्ति के सीने में दाग दिखाकर अनफिट कर दिया जा रहा है और प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है । चौंकाने वाली बात यह है कि अनफिट हुए लोगों का किस बीमारी से पीड़ित है यह रिपोर्ट में नहीं लिखा जाता और ना ही विदेश जाने वाले लोगों या मेडिकल कराने वाले लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लिया जाता है मेडिकल जांच में मौजूद सभी कर्मचारी नकद पैसा लेते हैं और हर चार लोगों में से एक व्यक्ति को उनके सीने में दाग दिखाकर अनफिट कर दे रहे हैं । और फिलहाल पीड़ितों को कोई पूछने वाला नहीं है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!