दो वृद्ध महिलाओं से लूट : फौजी और पुलिसकर्मी बनकर कार में बैठाया, गहने लेकर फरार।
फौजी और पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने अलग-अलग जगह दो महिलाओं से गहने लूट लिए। बदमाशों ने पहले तो महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया और फिर चैकिंग के बहाने गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिला।कोतवाली थानाप्रभारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि पिलोवनी निवासी कृष्णा देवी पत्नी पुखसिंह राजपुरोहित मंगलवार को अपने पीहर जैतारण जाने के लिए सोमेसर चौकी के पास बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक कार आई। कार में सवार लोगों ने कहा कि वे पाली जा रहे हैं उन्हें भी छोड़ देंगे। बुजुर्ग महिला के पास खड़ा युवक कार में बैठ गया। उसने खुद को फौजी बताते हुए महिला को भी बैठने के लिए कहा। दोनों कार में सवार हो गए।कुछ देर बाद रास्ते में एक युवक ने वृद्धा से कहा की एक महिला के गहने चोरी हुए हैं, इसलिए आप के गहने भी जांच करने हैं। उसने लिफाफा दिखाते हुए कहा कि गहने इसमें डाल दें। महिला ने इनकार किया तो खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए महिला को डराया। इसके बाद वृद्धा ने अपने जेवरात लिफाफे में डाल दिए और आरोपियों को दे दिए। टेवाली गांव के पास आरोपियों ने वृद्धा को लिफाफा वापस पकड़ा दिया और वहीं उतार दिया।बोरड़ी की महिला भी बनीं शिकार
बोरड़ी गांव की लीला पत्नी मूलचंद रावल भी मंगलवार को ऐसी ही वारदात का शिकार हो गई। आरोपियों ने बस किराए में कार से पाली ले जाने का झांसा देकर पति-पत्नी को बिठा लिया। बीच रास्ते डराया कि चोरी की वारदात हुई है और पुलिस चैकिंग कर रही है। इस कारण आपके जेवरात लिफाफे में रख दो। महिला उनके झांसे में आ गई। उसने करीब 3 तोला सोने के गहने उतारकर लिफाफे में रख लिए। आरोपियों ने चोरी-छिपे लिफाफा बदल लिया। बाद में दोनों पति-पत्नी को खारड़ा-देवली के बीच उतार दिया। महिला ने लिफाफा खोला तो उसके जेवरात नहीं थे।लिफाफा खोला तो उड़े होश
बुजुर्ग महिला टेवाली से बस पकड़कर पाली पहुंची। यहां बस स्टैंड पर उसने लिफाफा खोला तो उसमें सोने के गहनों की जगह लाइट के तार निकले। जेवरात गायब देखकर उसके होश उड़ गए। वह तत्काल बस स्टैंड चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला। महिला के मुताबिक उसके करीब 14 तोले सोने के गहने पहने हुए थे, जो बदमाश लेकर फरार हो गए।