
*भतीजी की मौत की खबर सुनकर पोस्मार्टम पर आई ताई की सदमा लगने गई जान*
*रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा /मैनपुरी*
मैनपुरी के भोगांव कस्बा चौराहे पर एएनएम की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी होने के बाद वृद्ध ताई मोर्चरी पहुंचीं वहां भतीजी का शव देख उन्हें गहरा सदमा लगा। हृदयगति रुकने से ताई की मौत हो गई।परिजन शव को लेकर गांव चले गए।
थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाबी निवासी सुशीला राजपूत (24) एएनएम थीं। एएनएम अपने भाई उमेश कुमार के साथ आलीपुर खेड़ा एक रिश्तेदार की मृत्यु के बाद आयोजित तेरहवीं में गई थीं। मंगलवार की सुबह वह भाई उमेश कुमार के साथ बाइक पर बैठकर घर वापस लौट रहीं थीं। बाइक जब कस्बा चौराहे के पास पहुंची। तभी मार्ग से गुजर रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। परिजन रिश्तेदार व परिचित के लोग मोर्चरी पहुंचने लगे। भतीजी की मौत की खबर मिलन के बाद गांव लालपुर निवासी ताई सूरज देवी (60) बेचैन हो गईं। वह परिजन के साथ मोर्चरी पहुंच गईं। भतीजी सुशीला का शव देखने के बाद उन्हें गहरा सदमा लगा और सीने में दर्द उठा। जब तक कोई कुछ समझ पाता। सूरज देवी ने भी दम तोड़ दिया। परिजन जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन दुखी हो गए। वृद्धा का शव लेकर परिजन गांव चले गए।