खींवसर- रात को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद सुबह कुछ देर के लिए बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढने के साथ ही गर्मी बढने लगी और दोपहर तक काफी तेज हो गई। शाम ढलने के साथ मौसम पलटा और तेज हवा के साथ आंधी चलने लगी। इसके बाद रात करीब दस बजे शहर में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक रुक रुककर जारी रहा। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इधर, रात पानी बह निकला। यहां 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद बुवाई की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरे खिल गए।
संवादाता- अमित खींवासर, नागौर,राज.
919828967336