ताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति कर्मसाना द्वारा किया गया साधारण सभा का आयोजन।

सरपंच सुलतान गोदारा ने की अध्यक्षता।।

http://नोहर (मोहरसिंह) जिला हनुमानगढ़ ,राजस्थान। …………………………. गांव में जलापूर्ति व अन्य मुद्दों को लेकर आज ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति कर्मसाना द्वारा एक साधारण सभा काआयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ग्राम सरपंच सुलतान गोदारा ने की। सभा में समिति सदस्यों के अलावा ग्रामीण भी शामिल रहे। सभा में जलापूर्ति के लिए सुरेश नामक व्यक्ति को नियुक्त किया गया। साथ ही नवीन जल कनेक्शन के लिए वसूल की गई राशि की रसीद की बिलबुक की कार्बन कॉपी नवगठित समिति के सदस्य सचिव को सौंपने पर चर्चा की गई। ग्रामीण हेतराम बेनीवाल व सरपंच सुलतान गोदारा ने कहा कि समय समय पर बैठक का आयोजन कर गांव में जलापूर्ति की माकूल व्यवस्था की जाएगी। साधारण सभा में सरपंच के साथ उपसंपंच मांनाराम,श्रवण बिजारनिया,दलीप बेनीवाल,हेतराम बेनीवाल, उदमीराम बिजारनियां, चुनीराम बिजारणियां,विजय बिजारणियां,पवन बेनीवाल ,महेंद्र सहारण,रायसिंह बेनीवाल,सरजीत बिजारणियां,कृष्ण मेघवाल,ओमप्रकाश बिजारणियां सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!