उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

हथियार तस्कर भी बेचने लगे ऑनलाइन हथियार! सरकार साइबर अपराधो को ले रही हल्के में

हथियार तस्कर भी बेचने लगे ऑनलाइन हथियार! सरकार साइबर अपराधो को ले रही हल्के में

मथुरा। भाजपा शासन मै ऑनलाइन व्यापार को काफी बढ़ावा मिला जिसकी सफलता को देखते हुए आजकल हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है इसी कढ़ी मैं एक और व्यापार भी सामिल होने लगा है हथियारों की तस्करी का अभी तक लोगों की जरूरत का सामान ही बेचा जाता रहा है ऑनलाइन पर धीरे धीरे ऑनलाइन सट्टा, नशा और सैक्स जैसे गैरकानूनी धंधे भी इस ऑनलाइन की मार्केट मै सामिल होते गए अब इस प्रतिस्पर्धा के दौर में भला हथियारों के सप्लायर कहा पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपने आप को इस ऑनलाइन व्यापार मै लाकर चौका दिया, खुले आम देशी कट्टे से लेकर विदेशी पिस्टल तक अपने ग्राहकों को उपलव्ध कराने की योजना पर कार्य करने लगे, व्हाट्सअप के माध्यम से लोगो को देशी विदेशी हथियारों की उत्तम क्वालिटी का दावा कर सुरक्षित उनके पास सपललाई कराने का प्रचार प्रसार किया जाने लगा है। शुक्रवार शाम को व्हाट्सअप नंबर, 8910944487 से मैसेज भेजा गया जिस किसी भाई को पिस्टल , सिक्सर रिवाल्वर, देशी कट्टे, रायफल चाहिए वो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकता है डिलेवरी ऑल इंडिया करते है जैसा मैसेज भेजा गया। इस तरह के मैसेज खुले आम लोगों को भेजना इस वात का प्रतीक है कि हथियारों के सप्लायर की पहुंच ऊपर तक है जिसके कारण वह विना डरे आसानी से हथियारों के सप्लाई भारत वर्ष मैं कही भी कर सकता है। सरकार साइबर अपराधों की रोकथाम के बढ़े बढ़े वादे करती है पर सारे दावे खोखले साबित होते है जिसका बढ़ा कारण है पुलिस विभाग मैं आपसी लालमेल जनता साइबर अपराध होने पर सीधे पुलिस थाने और चौकी पर पहुंचती है, अधिकारी से वार्ता भी करती है पर मौजूदा अधिकारी उसे साइबर थाने जाने की बोल टहला देते है, ठगा हुआ व्यक्ति बढ़ी उम्मीद के साथ थाने आता है कि अधिकारी उसके साथ हुई घटना पर कार्यवाही करेगा, पर उसे टका सा जवाब देकर टहला दिया जाता है। जवकि कायदे से जिस नजदीकी थाने चौकी पर अपनी फरियाद लेकर जाए वही अधिकारी उसकी शिकायत को दर्ज कर संबंधित विभाग को भेजे जिससे साइबर अपराध को रोकने मै कुछ हद तक अंकुश लगेगा।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!