रिपोर्टर : शिवप्रकाश
कटनी नगर: नवजात शिशु को गाटर घाट में फेंक गई निर्दयी माँ, उपस्थित नागरिको ने की कोतवाली पुलिस को दी सूचना, घटना स्थल पहुच कोतवाली थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक अरुण पाल सिंह के द्वारा जानकरी में बताया कि आज दिनांक 11 मई 24 की दोपहर को अज्ञात लोगों के जरिये गाटर घाट के नीचे नवजात शिशु को फेक ने की जानकारी मिली , पुलिस द्वारा उपस्थित नागरिको से पूछताछ करने के बाद बताया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाटर घाट के पुल के ऊपर से एक नवजात शिशु नीचे फेक दिया गया और मौके पर पहुच कोतवाली पुलिस के द्वारा नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है पी एम कार्यवाही के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी।