खींवसर- प्रकाश पुत्र कुम्भाराम नायक तथा बीआर मिर्धा कॉलेज से उदय सिंह पुत्र पुखराज सिंह व सूरज सदन कॉलेज से रतन पुत्र प्रेमराज माली का चयन हुआ है। सॉफ्टबाल टीम के कोच राममूर्ति छापरवाल, विजेश बंजारा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में चयन होने पर बधाई दी। राजकीय महाविद्यालय खींवसर के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश, हंसराज शर्मा, राकेश जैन व समस्त स्टाफ व ग्रामीणों ने खुशी जताई। 36वीं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में खींवसर के 4 होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता का बैंगलोर में 13 से 18 मई 2024 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के खिलाड़ी शामिल होंगे। सॉफ्टबाल टीम छात्र वर्ग के कोच ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय खींवसर से दो का चयन हुआ है। वहीं, एक का चयन बीआर मिर्धा कॉलेज से और एक चयन निजी महाविद्यालय से एमडीएस यूनिवर्सिटी की टीम में चयन हुआ है।
संवादाता- अमित खींवासर, नागौर, राज.
919828967336