ताज़ा ख़बरें

विशाल भंडारे व कलश विसर्जन के बाद यज्ञ का समापन 

सुकरौली बाजार, कुशीनगर ,कस्बे के रामजानकी नगर स्थित मां काली व हनुमान मंदिर परिसर में पिछले नौ दिनों से चल रहे शतचंडी महायज्ञ का समापन बुधवार की देर शाम विशाल भंडारे व गुरुवार को धोबहा बाबा स्थान के पास मझना नाले में कलश विसर्जन के बाद हुआ। श्रद्धालु नौ दिनों तक यज्ञ मंडप की परिक्रमा, यज्ञ कुंड में हवन पूजन, कथावाचक पंडित दामोदर दास जी द्वारा किये जा रहे संगीत मयी कथा व वृन्दावान से आयी लीला मंडली द्वारा रामलीला के मनमोहक मंचन का लाभ उठाने के साथ ही पुण्य अर्जित किया। दिनेश शर्मा, नीरज शर्मा, अरविंद यादव, दीनानाथ गुप्ता, अरुण शंकर जायसवाल, जे पी यादव, लालसाहब व अन्य मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!