Uncategorizedताज़ा ख़बरें

रेगर समाज के 44 खेड़ा जैतारण पट्टी का सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 मई को बर में

रैगर समाज के 44 खेड़ा जैतारण पट्टी का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 मई को।

रैगर समाज के 44 खेड़ा जैतारण पट्टी का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 मई को।

पाली रायपुर मारवाड़ रेगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी का प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 मई को बर में आयोजित किया जाएगा इस सिलसिले में रेगर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दिया जानकारी के अनुसार रेगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी बर के अध्यक्ष लूणाराम तंवर की अध्यक्षता में गत दिनों समाज भवन में हुई बैठक में आगामी 23 मई 2024 को प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन बर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का निशुल्क विवाह किया जाना प्रस्तावित है सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए रेगर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत तथा अखिल भारतीय रेगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नवल को निमंत्रण दिया इस अवसर पर अध्यक्ष लूणाराम तंवर, उपाध्यक्ष अर्जुन लाल सिंघाड़िया ,प्रोफेसर डॉक्टर माणक चंद सिंघाड़िया, सचिव श्यामलाल एडवोकेट, नेमीचंद नवल कुशालपुरा , उम्मेद चंद रायपुर, जगदीश रायपुर, घनश्याम सिंगाड़िया गिरीं, बाबू लाल चौहान ब्यावर आदि मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!