अजमेरजयपुरजोधपुर ताज़ा ख़बरेंबीकानेरराजस्थान

महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में एसडीएमसी व प्रवेशोत्सव की बैठक में प्रस्तुत किए सुझाव |

12वीं और कृषि विज्ञान में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश पर की चर्चा |

खींवसर- उपखंड मुख्यालय पर सोमवार सुबह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खींवसर में एसडीएमसी की मासिक बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य शिवदानराम पंवार की अध्यक्षता में किया। शिवदान राम पंवार ने एसडीएमसी सदस्यों के समक्ष सत्र 2024-25 में कक्षा नर्सरी से 12वीं कला वाणिज्य विज्ञान और कृषि विज्ञान में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने का अभियान शुरू किए जाने का सुझाव रखा। पंवार ने विद्यालय विकास के लिए एसडीएमसी सदस्यों के समक्ष परिवार को बधाई दी। परिंडे लगाए गए। बैठक में जनप्रतिनिधि घनश्याम देवड़ा, हरिराम लखारा, सुरेन्द्र बोराणा, श्रवम राम ठेकेदार, राधेश्याम भार्गव, अनु देवी, कुसुम राजावत, राजेश मौजूद रहे।

संवाददाता- अमित खींवासर,नागौर,राज.

919828967336

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!