भानपुरी/फरसागुडा लोकनाथ दिवान ने अपने पोता के नामकरण पर अपने घर में रामचरित मानस गान का आयोजन किया।मानस गान में रायपुर,धमतरी,एवम कोंडागांव जिले की राम टोलियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुतियो से श्रोताओं का मन मोह लिया।
नामकरण कार्यक्रम में मानस गान के अलग अलग समितियों ने हिंदी,छत्तीसगढ़ी के साथ ही हल्बी बोली में रामायण का पाठ करके व्याख्यान किया।
मानस गान कार्यक्रम में दिवान परिवार के सगा संबधी ,मित्रजनों के साथ ही बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव,लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप,जिला पंचायत अध्यक्षा वेदवती कश्यप,जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
आयोजक लोकनाथ दिवान ने बताया की उनके बड़े पुत्र पुरषोत्तम दिवान की इच्छा अनुरूप उनके यहां पुत्र होने पर मानस गान करवाया गया ।दिवान जी ने कहा कि परिवार में कुछ दिन पूर्व ही एक सदस्य की अचानक मृत्यु होने के बाद कार्यक्रम होने नही होने पर संशय था जिसके चलते कइयों तक कार्यक्रम का संदेश नही पहुंच पाया फिर भी राम जी की कृपा से कार्यक्रम सफल रहा ।
इस अवसर पर पुरषोत्तम दिवान ने जनप्रतिनिधियों एवम मानस परिवार का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में राम भक्त पहुंचकर भजन में झूमते गाते रहे।
आज के दौर में नामकरण पर जहां डीजे की तेज गाने, मांस,शराब जैसे कार्यक्रम होते हैं वैसे समय में पुरषोत्तम दिवान ने अपने पुत्र के नामकरण पर मानस गान करवाया यह लोगो में चर्चा का विषय रहा तथा सभी ने इस आयोजन की तारीफ की।