लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक ऐसी तैयारी चल रही है की मोर्चरी विभाग में हर DEAD BODY का सिर न खोलने पड़े, सर पर चोट ना हो तो महज स्कैनर से ही काम चला लिया जाएगा. पोस्टमार्टम हाउस के नए भवन में इसकी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है
किसी भी असामान्य मौत के मामले में DEAD BODY का पोस्टमार्टम करना एक कानूनी प्रक्रिया है इसमें डॉक्टर पूरा शरीर खोलते हैं और सर भी अलग कर मौत के कारण की पड़ताल की जाती है कई बार मौत का कारण लगभग साफ होता है पर पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया को करने के लिए चीर फाड़ करनी पड़ती है और DEAD BODY की स्थिति खराब हो जाती है इस वजह से कई बार मृतक के घर वाले भी पोस्टमार्टम करने से परहेज करते हैं
इस विकल्प के रूप में स्कैनर की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है शरीर पर किसी प्रकार की चोट ना होने पर DEAD BODY को स्कैन किया जाता है और जरूरत पड़ने पर ही सर या अन्य अंगों को खोला जाता है केजीएमयू में बनाए गए नए पोस्टमार्टम भवन में आधुनिक तरीके से पोस्टमार्टम की योजना बनाई गई है इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है.
अभी हाल ही में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम भी इसी तकनीक से दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था इसमें बिना किसी किड फाड़ के सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन और स्कैनर से कुछ समय में ही उनका पोस्टमार्टम हो गया था.