![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में विधानसभा के गेट नंबर 14 के पास सोमवार को जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई, हादसे के कारण वहां पर भगदड़ मच गई जल्दबाजी में 9 महिला कैदियों और 14 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया
दोपहर 12:00 बजे कैदियों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी में आज की तेज लगता उठने लगी और अगल-बगल चीख पुकार मच गई जल्दबाजी में चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया और इसके बाद महिला कैदियों और पुलिस के कर्मचारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई
हजरतगंज के FSO राजकुमार रावत के अनुसार किसी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ है आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया है और तब तक पुलिस गाड़ी काफी हद तक जल चुकी थी