अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

कुलपति पैनल प्रक्रिया पर सुनवाई आज

जिला संवाददाता

कुलपति पैनल प्रक्रिया पर सुनवाई आज

 

अलीगढ़ । एएमयू के कुलपति पैनल प्रक्रिया के मामले में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सुनवाई होगी । जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के सैयद अफजल मुर्तजा रिजवी और एएमयू के प्रो . मुजाहिद मे बेग ने एएमयू के कुलपति पैनल के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी । कुलपति पैनल के मामले में 9 व 16 नवंबर को सुनवाई हुई थी । 6 नवंबर 2023 को एएमयू कोर्ट बैठक में प्रो . एमयू रब्बानी , प्रो . फैजान मुस्तफा व प्रो . नईमा खातून के नाम पर मुहर लगाई थी । इस मामले में , 15 अप्रैल को न्यायालय में सुनवाई हुई , जिसमें प्रो . फैजान मुस्तफा और प्रो . नईमा खातून को 24 घंटे में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था । इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होनी है । उधर , शिक्षा मंत्रालय ने कुलपति पैनल में शामिल प्रो . नईमा खातून को कुलपति नियुक्त कर दिया है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!