MP Election 2023अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

अलीगढ़ के जिस मैदान से पीएम मोदी ने भरी थी हुंकार , वहीं से अखिलेश ने किया पलटवार

जिला संवाददाता

‘ अलीगढ़ के जिस मैदान से पीएम मोदी ने भरी थी हुंकार , वहीं से अखिलेश ने किया पलटवार

 

 

अलीगढ़ में एक बार नहीं कई बार सौहाद्र परिचय दिया है , यह जो हमारी मिली जुली संस्कृति है , हम लोग मिलजुल कर रहते हैं । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ में मतदान होना है । सोमवार कोनुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच से अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किया । अखिलेश ने कहा कि 10 साल कोई छोटा – मोटा समय नहीं होता है , बहुत लंबा समय होता है । जिन्हें मौका दिया गया । दिल्ली में भी सरकार , यूपी में भी सरकार । जनता की तरफ से आवाज आ रही है सांसद जी हाजिर हों । अखिलेश ने कहा कि चुनाव के रुझान तो बाद आते हैं , लेकिन अभी दिल्ली वालों का और लखनऊ वालों का भाषण सुना होगा । चुनाव के रुझान आने लगे हैं । इंडिया गठबंधन की चर्चा लगी है । जो पश्चिम से हवा चली है , पश्चिम के लोगों ने मतदान किया है उस मतदान ने ऐलान कर दिया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने जा रहा है । अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा ताला बनाओ जो भाजपा के गलत मंसूबों पर हमेशा हमेशा के लिए लगा दिया जाए । नफरत फैलाने वालों पर ऐसा ताला लगा देना जैसा कि हमेशा हमेशा के लिए नफरत बंद हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!