कांकेर/कोंडागांव-वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर तरफ चुनावी जोर शोर चल रहा है।छत्तीसगढ़ की बात करें तो पहले चरण में बस्तर लोकसभा हेतु मतदान हो चुका है तथा दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है ।बात करें कांकेर की तो कांकेर में दूसरे चरण में मतदान होना है जिसके तैयारी में भाजपा के बड़े नेताओं का कांकेर क्षेत्र में प्रचार जोरों से चल रहा है।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप बस्तर से सांसद रह चुके हैं और बेदाग छवि उनकी पहचान है जिसके कारण भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारक की लिस्ट में रखा है।आज दिनेश कश्यप ने बांसकोट,गमरी एवम कोलियारडिही गावों में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार किया तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का ग्रामीण महिलाओं एवम कार्यकर्ताओं ने फूल माला से किया स्वागत
श्री कश्यप ने लोगों से देशहित में मोदी जी के लिए गए फैसले को गिनाकर जनता को बताया कि यह मोदी जी की गारंटी है, हमें देश को और भी सशक्त बनाने के लिए भाजपा और नरेंद्र मोदी को पुनः लाना होगा।
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश दीवान,जीवन मानिकपुरी,संजू पोयाम,बबलू श्रीवास्तव,लाला मरकाम, बन्नू चौहान,गौतम कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।