(जावेद खान पन्ना ):- जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महामहोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रातः काल जैन मंदिर में सामूहिक अभिषेक शांतिधारा पूजन का अनुष्ठान प्रतिष्ठाचार्य पंडित संकेत जैन (विवेक) के निर्देशन में संपन्न हुआ तत्पश्चात भगवान की मंगल भक्ति भजन आदि गाकर स्तुति की गई।मध्यान्ह में सभी जैन धर्मावलंबी जनों द्वारा भव्य रथयात्रा निकाली गई जिसमें चांदी के विशाल रथ में भगवान श्री महावीर स्वामी के विम्ब को विराजमान किया गया तथा जगह जगह रंगोली सजाई गई एवं भगवान की आरती वंदना की गई। शोभायात्रा में शामिल सभी जैन समाज के पुरुष सफेद कुर्ता पजामा तथा महिलाएं केसरिया साड़ी एवं बच्चियां सफेद वस्त्रों वाद्ययंत्रों की ध्वनि में झूमते थिरकते नजर आये। रात्रि में सुंदर पालना झुलाया गया।
इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष रवि जैन,तथा कोषाध्यक्ष मनीष जैन,सतीष जैन, मंत्री पंकज,दीपू जैन इंद्रचंद जैन बट्टू, मुनि व्यवस्था समिति प्रमुख रबींद्र जैन बब्लू जैन प्रशांत जैन अतुल जैन सहित समस्त कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।ज्ञात हो कि जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी ने संपूर्ण विश्व को अहिंसा करूणा और दया का संदेश दिया आज भी जैन धर्मावलंबी जनों में भगवान महावीर स्वामी के प्रति अनन्य आस्था और श्रद्धा से यह उत्सव मनाया जाता है।
2,514 1 minute read